Home Top Ad

latest job Refresh

HHSC भर्ती 2021 last date, हरियाणा पुलिस लड़कियों के लिए दुर्गावती.

Share:

हरियाणा कांस्टेबल भर्ती 2021 आवेदन आमंत्रित 7298 अंतिम तिथि 10 फरवरी 2021

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 2021 की भर्ती निकाल दी गई है जो भी  अप्लाई करना चहआता हो उसका लिंक और डिटेल नीचे दी गई है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने वर्क सुपरवाइजर, इलेक्ट्रीशियन और विभिन्न रिक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं। आप यह HSSC भर्ती 2021 के इच्छुक हैं तो आवेदन कर सकते हैं। hssc नौकरियों 2021 योग्यता, आवेदन शुल्क, वेतन/सैलरी, आयु सीमा, नोटिफिकेशन और अन्य जानकारी नीचे दी गई हैं।



HSSC वकेंसी 2021की पूरी जानकारी

हरियाणा में पुरुष कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल के लिए 7298 पदो पर अवेदेन आमंत्रित किए गए है जिन में 3 lavel के कांस्टेबल का चयेन किया जाए गा।
Hssc  में कुल पद 7298
समान्य ड्यूटी कांस्टेबल पद 5500
सामान्य ड्यूटी महिला कांस्टेबल 1100
दुर्गा महिला कांस्टेबल 1698
वेतनमन 21700-69100

शैक्षिक योग्यता – उम्मीदवार को 10 + 2 या इसके समकक्ष और मैट्रिक मानक या उच्चतर शिक्षा तक हिंदी / संस्कृत उत्तीर्ण होना चाहिए।

Hhsc मान्यता व राष्ट्रीयता – भारतीय

HHSC 2021 के लिए आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष 01.12.2020 को आयु की गणनाकी जाए गी

Note: आयु में छूट- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विकलांग और महिलाओं को सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.

HHSC नौकरी स्थान – हरियाणा

HHSC की चयन प्रक्रिया – 
एचएचएससी में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा व कम्प्यूटर टेस्ट और फिजिकल टेस्ट पर आधारित होगा

एचएचएससी आवदेन सुल्क HHSC registretion fee
Genrel man 100/
Reserv man 50/
जनरल महिला 25/
रिजर्व महिला 13/
भुगतान राशि किसी भी ऑनलाइन  बैंक द्वारा अदा की जा सकती हैं

एचएचएससी में आवेदन कैसे करें

HHSC में अवेदन करने के लिए HHSC की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है http://www.hssc.gov.in  रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवदेन का प्रिंट आउट निकाल के आगामी परकिरिया के लिए सुरक्षित रख ले।

के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद उसका प्रिंटआउट आगामी प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।

एचएचएससी में ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 11 जनवरी 2021 से शुरू होगी
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2021
शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2021
परीक्षा की तिथि 27 से 28 मार्च 2021

HSSC एडमिट कार्ड जल्द ही आएगा

No comments